घर से दूर छात्रावासों में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए खुशखबर। अब छात्रा-छात्राओं को स्कूल जाने के लिए कई किलोमीटर पैदल नहीं चलना पड़ेगा।
Scroll down for more.!
राज्य सरकार छात्रावासों के छात्र-छात्राओं को साइकिल की सौगात देने जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रदेशभर में विभागीय छात्रावासों में रह रहे छात्र-छात्राओं को जल्द ही साइकिल देगा।
अगले छह माह में साइकिलें छात्र-छात्राओं तक पहुंच जाएंगी। इससे प्रदेश के करीब 200 से अधिक छात्रावासों के 11 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा। विभाग ने इस प्रोजेक्ट की निविदा भी जारी कर दी है। करीब 4 करोड़ रुपए की निविदा में 120 दिन के भीतर 11 हजार साइकिल सप्लाई करने की बात कही गई है।
- 780 कुल छात्रावास हैं प्रदेश में।
- 30, 000 छात्र-छात्राएं रह रहे इनमें।
- 200 छात्रावासों से स्कूल से दूरी 2 किमी से अधिक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में।
इनको मिलेगी साइकिल
साइकिलें स्कूल स्तर के छात्रावासों में रह रहे कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को ही दी जाएगी। इसके लिए छात्रावास से स्कूल की दूरी कम से कम 2 किलोमीटर होनी चाहिए। हालांकि विभाग ने योजना में प्रत्येक बच्चे के स्कूल की दूरी नहीं देखी है। छात्रावास से सबसे नजदीक सरकारी स्कूल को पैमाना माना जाएगा। इस सौगात से स्टूडेंट को बहुत राहत मिलेगी।
मालूम हो कि सूबे की सीएम ने बजट में यह घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार ने काफी काम किया है। बजट पेश करते समय उन्होंने समान्य वर्ग के छात्र -छात्राओं के लिए कई घोषणाएं की थी। सीएम राजे ने कहा कि छात्रावासों का आधुनिकिरण करण किया जाएगा। समान्य वर्ग के छात्र -छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। समान्य वर्ग के छात्र -छात्राओं को साइकिल बांटी जाएगी। इसके अलावा बालिका शिक्षा के लिए 5 हजार राशि आवंटित किए जाने की बात कही थी। प्रदेश के ऐसे छात्रावास जो 2 या 3 किमी दूर हैं, उन्हें सुविधा प्रदान कराई जाएगी। उनके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।
स्त्रोत: पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
See Also
News
सुर्खियां