राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल को जयपुर के बिडला सभागार में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती पर राज्यस्तरीय समारोह आयोजित होगा जिसमे राज्यपाल कल्याण सिंह मुख्य अतिथि होंगे।
Scroll down for more.!
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती (14 अप्रैल 2018) को राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन जयपुर के बिडला ऑडिटोरियम में होगा। इसमें राज्यपाल कल्याण सिंह मुख्य अतिथि होंगे। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सुंदर लाल विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह में डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधरित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने समारोह की तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया कि समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह बी.आर. अंबेडकर फाउंडेशन मूंडला में बालक व बालिका छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बी.आर. अंबेडकर फाउंडेशन मूंडला में डिजिटल लाइब्रेरी और अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी, जयपुर में नवनिर्मित सभा भवन का लोकार्पण करेंगी।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस समारोह में एक-एक अंबेडकर सामाजिक सेवा, अंबेडकर महिला कल्याण, अंबेडकर न्याय और 8 लोगों को अंबेडकर शिक्षा पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही वृद्धावस्था से विधवा पेंशन में रूपांरित 2 महिलाओं को पीपीओे प्रमाण पत्र और 11 लोगों को ऋण माफी पत्र वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित लघु नाटिका तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
स्त्रोत: खासखबर
Tags
See Also
News
सुर्खियां